IPL 2024 के एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रगड़ दिया. हार्दिक पंड्या की धीमी बल्लेबाज़ी मुंबई की हार की बड़ी वजह बताई जा रही है. एक वजह है ये भी, मगर और कहां कहां मुंबई इंडियंस की भद्द पिटी, हार्दिक पंड्या का कौन सा पोल खुल गया, इस बार IPL की कौन सी टीमें हैं जो सबसे तगड़ी लग रही हैं और आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुक़ाबले पर चर्चा, DC की टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं और क्या ऋषभ पंत की टीम आज जीत की बोहनी करेगी, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी