Listen

Description

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ डबल पूरा कर लिया है. गुजरात की टीम कैसे जीतते जीतते रह गई, शुभमन गिल ने कप्तानी के दौरान क्या ग़लतियां की और ऋषभ पंत की मैच जिताऊ पारी के बाद क्या उनका टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट पक्का हो गया है? इसके अलावा SRH के ख़िलाफ़ RCB को क्यों प्राइड के लिए खेलना चाहिए, सुनिए SRH vs RCB मैच का प्रीव्यू 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह