Listen

Description

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के फ़ाइनल में जगह बना ली है. अहमदाबाद में खेले गए पहले प्लेऑफ़ मैच में कोलकाता ने सनराइज़र्स हैदराबाद को एकतरफ़ा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की कौन सी कमज़ोरी उन्हें भारी पड़ गई, कोलकाता की इस जीत के नायक कौन कौन रहे, मिचेल स्टार्क ने कैसे साबित किया कि वो बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, वेंकटेश और श्रेयस अय्यर की तारीफ़ क्यों होनी चाहिए? इसके अलावा आज एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कांटे की टक्कर में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है? दोनों टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस क्या है, अहमदाबाद की पिच से लेकर प्लेइंग 11 पर चर्चा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत