IPL 2023 के दूसरे वीकेंड में दिखा इंडियन बैटर्स का जलवा, किन खिलाड़ियों ने उम्मीदों के उलट ताबड़तोड़ बैटिंग कर डाली? Rinku Singh की बैटिंग की सबसे ख़ास बात क्या है, लगातार दो जीत के बाद क्या KKR ने सभी मसले सुलझा लिए हैं? Punjab Kings की हार के बावजूद शिखर धवन की इतनी तारीफ़ क्यों हो रही है और उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल क्यों नहीं उठने चाहिए? जीत की बोहनी करने वाली Sunrisers Hyderabad से अब बाक़ी टीमों को क्यों सतर्क रहना होगा? Delhi Capitals और Mumbai Indians के लिए आगे की राह क्यों मुश्किल नज़र आती है और Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore के बीच मुक़ाबले में किसका पलड़ा भारी, सुनिए इन सब पर बातचीत 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मानस तिवारी के साथ.
 प्रड्यूसर: कुमार केशव
 साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी