Listen

Description

Coronavirus की वजह से देश में 24 मार्च से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था... इस वजह से देश भी तरह की ट्रेने बंद कर दी गई थी... अब लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे रेलवे ट्रेन चलाना शुरु कर रही हैं... इस दौरान हिदुस्तान ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि....Indian Railway जल्द दिल्ली से देश के कई अन्य शहरों के लिए लगभग 40 जोड़ी अतिरिक्त Special Trains चलाने की योजना बना रहा है...    तो आइए जानते है  इस रिपोर्ट में रेलवे की क्या है प्लानिंग.