Listen

Description

भारत में आरक्षण को लेकर सरकारी नौकरी में काफी विवाद होता रहा है....लेकिन अब Haryana Sarkar के एक फैसले से लग रहा है कि विवाद धीरे-धीरे Private Jobs में भी देखने को मिल सकता है.... जी हां... हरियाणा की BJP और JJP यानि जननायक जनता पार्टी की सरकार की कैबिनेट ने सोमवार यानि 6 जून को एक प्रस्ताव पास किया है.... इस प्रस्ताव के अनुसार, सुबे में कार्य कर रही प्राइवेट कंपनियों में 75% हरियाणवी युवाओं की भर्ती को अनिवार्य करने की मंजूरी दे दी है.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में हरियाणा सरकार के इस प्रस्ताव के बारे में साथ ही इसके जुड़े नियमों के बारे में...