ndia China Ladakh Border पर पिछले करीब दो महीने से तनाव जारी इस देखते हुए..... भारत ने America से हथियार खरीदने का फैसला किया है..... भारत सरकार ने सेना के लिए..... अमेरिका को 72 हजार SIG-716 Assult Riffle का ऑर्डर दिया है...... गौरतलब है कि भारत इससे पहले ही 72 हजार असॉल्ट राइफल का ऑर्डर अमेरिका को दे चुका है...... इन राइफल की डिलीवरी पूरी होने के बाद और 72 हजार राइफलों का ऑर्डर दिया जाएगा..... भारत हर तरफ सेना को मजबूत कर रहा है...... तो आइए जानते इस रिपोर्ट में इस रक्षा डील से भारतीय सेना को कितनी मजबूती मिलेगी.....