कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को अलॉट लोधी एस्टेट (Lodhi Estate Bungalow) के बंगला नंबर 35 का विवाद अब गहराता जा रहा है..... बंगले को लेकर प्रियंका और हरदीप सिंह पूरी में ट्विटर पर वार छिड़ गया है.... हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि कांग्रेस के एक कद्दावर नेता का उनके पास फोन आया था... जबकि प्रियंका गांधी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में क्या है पूरा औऱ क्यों हो रहा है विवाद....