Listen

Description

India Nepal के बीच बढ़ता तनाव कम होता नहीं दिख रहा हैं... भारत को नीचा दिखाने के लिए Nepal PM KP Sharma Oli ने... पिछले दिनो दावा किया था कि Ram Janmbhoomi, Ayodhya नहीं बल्कि नेपाल के बीरगंज के करीब थोरी  है......इस दावे के बाद नेपाली पीएम ओली की जमकर आलोचना हुई थी.... मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस दावे का सबूत देने के लिए अब नेपाल सरकार थोरी में खुदाई कराने जा रही है....इस खुदाई का जिम्मा नेपाल के आर्किलॉजिकल डिपार्टमेंट को दिया गया है.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में नेपाल के पीएम ने क्या किए थे दावे और बीरगंज में हो रहे इस खुदाई के बारे में.....