Sanjit Yadav Case: कानपुर के लैब टेक्निशियन संजीत यादव हत्याकांड (Lab Technician Murder) ने सूबे की सियासत गरमा दी है। इस खौफनाक वारदात को फिरौती की रकम के लिए अंजाम दिया गया था। मामले में CM Yogi ने कड़ी कार्रवाई करते हुए UP Police के दो अफसर सहित कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आइये जानते हैं कैसे और क्यों हुई Sanjit Yadav की हत्या साथ ही इस मसले पर अभी तक क्या कुछ एक्शन लिया गया है?