Listen

Description

सालों विवाद, हिंसा, कोर्ट-कचहरी के रास्ते से होते हुए अब नई यात्रा की ओर बढ़ चली है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर बनने जा रहा है. पर इस नई यात्रा में राम मंदिर से जुड़े पुराने पथिक भी शामिल हैं जिन्होंने ना सिर्फ मंदिर निर्माण का सपना देखा बल्कि उसके लिए अपने-अपने स्तर से योगदान दिया. अभी चर्चा है कि राम मंदिर कैसा होगा? सोशल मीडिया पर मंदिर का थ्रीडी डिजाइन खूब वायरल हो रहा है...कहा जा रहा है कि असली डिजाइन भी इसी के आसपास रहने वाला है...आपको पता है कि ये डिजाइन किसने बनाया है? आइए आपकी मुलाकात करवाते हैं उस वस्तुकार से जिन्होंने 30 साल पहले ही ये डिजाइन तैयार की थी, उनका नाम है चंद्रकांत सोमपुरा।