मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) का नाम केंद्रीय कैबिनेट ने बदलकर शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) कर दिया है.....इसके साथ ही कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति 2020 (New ducation Policy) को मंजूरी दे दी है... इसकी घोषणा सरकार की तरफ से बाद में की जाएगी......वहीं कोरोना वायरस की वजह से बंद सभी कॉलेज और स्कूल का नया सत्र सितंबर-अक्टूबर में शुरू होगा...... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार किन -किन नियमों को बदलने जा रही है.....