रविवार को Pakistan News Channel डॉन के कथित तौर पर हैक (Dawn Hacked) किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि Broadcasting के दौरान एक विज्ञापन चल रहा था, उसी वक्त हैकिंग हुई। इस दौरान अचानक स्क्रीन पर तिरंगा (Indian Flag) लहराने लगा, जिसे देख लोग अचंभित हो गए।