Boycott China: CAIT के बैनर तले 9 अगस्त को देश भर के व्यापारी संगठन चीन के खिलाफ एक नया आंदोलन ‘चीन भारत छोड़ो’ (Boycott Chinese Products) का आगाज करने वाले हैं। ऐसे में अगर व्यापारी संगठन ऐसे ही चीनी माल का बहिष्कार करते रहे तो आने वाले त्योहारों में चीन को और नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि दिवाली जैसे मौकों पर Chinese Items की मार्केट में भरमार होती है।