साल 1990 में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal krishna Advani) ने रथ यात्रा निकाली थी और नारा दिया था जय श्रीराम। अब 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने अयोध्या में (Ram Mandir Bhoomi Pujan) राम मंदिर का भूमि पूजन किया और जय सियाराम का नारा लगाया। इस रिपोर्ट में समझते हैं कि जय श्रीराम से लेकर जय सियाराम के नारे तक देश ने कितनी दूरी तय की। देश में क्या-क्या बदला?