Listen

Description

कोरोना महामारी की वजह से मार्च के महीने में पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था..... इस दौरन देश भर में स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिये गए थे...... लेकिन अब जब धीरे-धीरे कोरोना का डर लोगों में खत्म हो रहा हैं.... तो फिर से स्कूल -कॉलेजे खोलने की चर्चा शुरु हो गई है...... लेकिन इस बीच एक ऐसा राज्य है जो 1 सितंबर से स्कूल और कॉलेज खोलने जा रहा है...... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन-सा है वह राज्य.... और स्कूल कॉलेज खोलने के दिशा निर्देश कब तक हो सकते हैं... जारी...