कोरोना वायरस से पूरी दुनिया इन दिनों परेशान हैं.... यह वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर में फैला था.... मीडिया में यह खबर आई थी कि यह वायरस चीन के Wuhan Institute of technology में बनाया गया था.... अब इस लैब के बारे में एक और खुलासा हुआ है.... और यह खुलासा आस्ट्रेलिया के द क्लाक्सोन नाम की एक वेबसाइट ने किया है.... इसने अपने रिपोर्ट में बताया है कि..... चीन की वुहान लैब पाकिस्तान के साथ मिलकर पिछले पांच सालों से........ खतरनाक जैविक हथियारों (Biological Weapons) पर प्रयोग कर रही है.... China pak economic cooridor और सड़क निर्माण के नाम पर..... दुनिया को धोखा दे रहे हैं ....... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला...