Listen

Description

India China Border: इस साल मई-जून के महीने में पूर्वी लद्दाख में तैनात.. भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानि ITBP के जवानों के अदम्य साहस को देखते हुए.... ITBP ने जवानों को वीरता पुरस्कार देने की सरकार से अनुशंसा की है....इसके अलावा 294 आईटीबीपी जवानों को बहादुरी के लिए आईटीबीपी डीजी का.... 'गैलेंट्री प्रशंसा-पत्र' मिला है....बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीन के जवानों के बीच.... भीषण संघर्ष में 20 जवान शहीद हो गए थे......इस दौरान चीन सैनिकों मारे जाने की भी खबर थी.... तो आइए  जानते है इस रिपोर्ट में किन जवानों को वीरता पुरस्कार दिये जाने की सिफारिश की गई है.....