कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा पर बवाल जारी है....इस परीक्षा को लेकर देशभर में विरोध रहा है.... वहीं दूसरी तरफ सरकार इस परीक्षा को कराने फैसले पर अडिग है.... इस संबंध में NTA भी परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर चुका हैं.... इस संबंध में हमारे साथी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रितिका चोपड़ा के रिपोर्ट के मुकाबिक.... JEE Mains के 660 सेंटरों पर कोरोना से बचने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में कोविड-19 से बचने के लिए.... राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि NTA की तरफ से कैसी तैयारियां की गई हैं..........