Listen

Description

America के पास दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का भंडार (Gold Reserve) मौजूद है। अमेरिका के पास कुल 8133.5 मीट्रिक टन गोल्ड का भंडार है। वहीं, स्वर्ण भंडार के मामले में भारत 9वें स्थान (India on 9th Position) पर मौजूद है। भारत के पास कुल स्वर्ण भंडार 657.7 मीट्रिक टन है। जबकि, पाकिस्तान (Pakistan Gold) सोने के भंडार के मामले में दुनिया के टॉप 20 देशों में भी शामिल नहीं है।