पिछले कुछ महीनों से भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा (Ladakh LAC) पर तनाव बना हुआ है.... इस बीच भारतीय सेना ने चीनी सेनाओं द्वारा भारतीय चौकी पर कब्जा किये जाने की कोशिश को एकबार फिर नाकाम कर दिया है. सोमवार यानि 7 सितंबर की रात चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना (Indian Army) को उकसाने के लिये हवा में कुछ राउंड फायरिंग की थी.....हालांकि भारतीय सेना उनके उकसावे में नहीं आई. इस घटना के नाकाम होने के बाद एक बार फिर..... भारत और चीन की सेना के सैनिक आमने-सामने आए हैं...... Pangong TSO के पास रेजांग ला में करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आए तो आइए इस घटना को हम आपको 8 प्वाइंट में एक-एक कर बताते हैं.