कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यस्था (Indian Economy) इन दिनों सबसे खराब स्थिति में है.....राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस तिमाही का GDP का आंकड़ा -23.9 फीसदी रहा है..... सरकार कोरोना महामारी से निकलने के लिए नये रास्ते तलाश रही है..... इसी क्रम में सरकार LIC कुछ हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है..... जिससे कोरोना महामारी से निकलने में मदद मिल सके..... तो आइए जानते हैं.... इस रिपोर्ट एलआईसी को लेकर सरकार के क्या हैं प्लान....