Listen

Description

बिहार की राजनीति  में सबसे बड़ी पार्टी मानी जाने वाली.... राष्ट्रीय जनता दल यानि RJD में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं.... जी हां.... आरजेडी में कभी दूसरे लालू के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले.... रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी के उपाध्यक्ष पद से तो पहले ही इस्तीफा दे चूके हैं..... लेकिन पिछले दिनों पार्टी से इस्तीफा देनें का पत्र लिखकर आरजेडी की बेचैनी बढ़ा दी है..... हालांकि लालू यादव उनके इस्तीफा पत्र को मानने से इनकार कर दिया है..... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में लालू प्रसाद यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह के इस दोस्ती के बारे में.... और साथ ही लालू ने रघुवंश सिंह इस्तीफे वाले पत्र पर क्या कहा है.