कोरोना वायरस महामारी से इन दिनों पूरी दुनिया परेशान है... इस वायरस के अस्तित्व में आये लगभग एक साल होने वाला है.... लेकिन अभी तक इसका कोई इलाज वैक्सीन नहीं बन सका हैं....लेकिन लगतार इस पर रिसर्च चालू हैं.... और इसमें नये खुलासे हो रहे हैं..... एक ऐसे ही रिसर्च में सामने में आया है कि.....गाने से मुंह से छोटे-छोटे कण बाहर आते हैं....... और ऐसे ही कणों की वजह से कोविड-19 फैलता है..... ऐसे में जब कोई व्यक्ति गाता है या..... बातचीत करता हैं तो संक्रमण फैलने का खतरा कितना है?........ इसे लेकर एक शोध किया गया है.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में क्या-क्या जानकारियाँ सामने आई हैं....