Listen

Description

हर किसी की नज़र कोरोना वैक्सीन (CORONA VACCINE) पर टिकी हुई है...पूरी दुनिया में करीब 175 कंपनियां वैक्सीन विकसित करने में लगी हैं..अकेले भारत में ही तीन वैक्सीन तो ट्रायल में काफी आगे निकली चुकी हैं...ऐसे में Serum Insititute of India की तरफ से आई एक ख़बर ने उम्मीद की किरण तो जगाई है, लेकिन एक ख़बर ऐसी भी है, जो हमारे माथे पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है....