Listen

Description

एक दिन में 22 करोड़ रुपये और एक साल में 7904 करोड़ रुपये दान करने वाले अजीम प्रेमजी (Azim Premji) वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे दानवीर भारतीय बन गए हैं।.दिग्गज सूचना तकनीक कंपनी विप्रो के संस्थापक प्रेमजी ने इसी के साथ परोपकारियों की लिस्ट में पहला नंबर हासिल कर लिया है.