Listen

Description

COVID-19 Vaccine आने वाली है. महामारी (epidemic) जाने वाली है. देश को अच्छी खबर का इंतजार है. करीब आती इस अच्छी खबर के साथ कई सवाल मन में हैं. वैक्सीन के साइड इफेक्ट कैसे होंगे. भारत को कौन सा टीका पहले मिलेगा. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित (Most secured vaccine) और असरदार रहेगी या नहीं. उम्मीदों के बीच हमने इन सवालों की हकीकत तक पहुंचने की कोशिश की है