Farmers Protest Latest News Updates: कृषि कानूनों (Farm Bill) के खिलाफ किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का आज 50वां दिन है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से एक्सपर्ट कमेटी (Expert Committee) बनाने के बाद सरकार (Government) और किसान संगठनों (Farmers Unions) के बीच शुक्रवार (Friday) को होने वाली 10वें दौर की बातचीत पर सस्पेंस बना हुआ है। मीटिंग (Meeting) को लेकर सरकार ने बुधवार को सीनियर अफसरों (Senior Officers) और वकीलों (Advocates) से चर्चा की। वकीलों की सलाह और सभी कानूनी पहलुओं (Legal Aspects) पर विचार के बाद आज अंतिम फैसला लिया जाएगा।15 जनवरी को यानी कल सरकार और किसानों के बीच बातचीत होनी है। किसानों ने कहा है कि वे सरकार से बातचीत करने को तैयार हैं। लेकिन, किसान जत्थेबंदियों ने साफ किया कि वे किसी भी सूरत में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से बात नहीं करेंगे। क्योंकि, कमेटी सरकार के लिए ही काम करेगी। वहीं, एक्सपर्ट कमेटी को अभी तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति संबंधी कोई पत्र नहीं मिला है।