Farmers Protest Latest News Updates Live: नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन आज 55वें दिन में प्रवेश कर गया है. कड़ाके की सर्दी में दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं. इस बीच इस मसले पर किसानों के नेताओं की सरकार के साथ आज होने वाली 10वें दौर की वार्ता टल गई है. अब यह वार्ता बुधवार को होगी. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, किसान संगठनों के साथ सरकार की ओर से मंत्री समूह की बैठक 19 जनवरी 2021 की बजाय अब 20 जनवरी 2021 को दोपहर दो बजे विज्ञान भवन में होगी. हालांकि अभी तक हुई 9 दौर की वार्ता बेनतीजा रही है. किसानों के मसले पर पूसा कैम्पस में चल रही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की पहली बैठक खत्म हो गई है. इस कमेटी के तीन सदस्य अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ), अनिल घनवत (महाराष्ट्र के बहुचर्चित शेतकारी संगठन के प्रमुख) और प्रमोद जोशी (कृषि मामलों के जानकार) 11.30 से मीटिंग कर रहे थे.