International Media on Corona India: कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है। केन्द्र और राज्य सरकारें लाख दावा करें कि ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कोई कमी नहीं है, मगर असलियत अस्पतालों की हालत देखकर पता चल ही रही है। ऐसे में इंटरनेशनल मीडिया (International Media) ने भारत की कोरोना (Covid19 India) आपदा को अपने अपने नजरिये से देखा है। कोई इसे मोदी सरकार (Modi Sarkar) को ओवरकॉन्फिडेंस का नतीजा बता रहा है तो कोई गलत फैसलों का परिणाम। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट