Jasprit Bumrah Motivational Story: नकल करना हमेशा बुरा नहीं होता है.भारतीय टीम (indian cricket team) के सफ़ल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) अपने अलग अंदाज की बॉलिंग (jasprit bumrah bowling) करने के लिए जाने जाते हैं.एक इंटरव्यू (jasprit bumrah interview) के दौरान जब उनकी बॉलिंग एक्शन को लेकर सवाल किया गया तो बुमराह (jasprit bumrah) कहते हैं उन्होंने टीवी से क्रिकेट सीखा है.जब वो टीवी पर मैच देखते तो अपने सबसे पसंदीदा बॉलर्स के एक्शन की नकल करते.लंबे समय तक बुमराह (jasprit bumrah video) ने अलग अलग बॉलर्स की नकल की और फिर एक दिन ऐसा भी आया जब उनका अपना और सबसे अलग बॉलिंग कराने का एक्शन सभी ने देखा इसलिए जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) खुद कहते हैं.अगर नीयत साफ हो तो नकल करना बुरा नहीं है.एक ना एक दिन आप किसी भी चीज को अपना रंग दे ही देते हैं.
सुनते रहिए जनसत्ता पॉडकास्ट (jansatta podcast) में सेल्फ हेल्प डोज़ (Self Help Dose) यानी ख़ुद को बेहतर बनाने की खुराक
और पॉडकास्ट सुनें www.jansatta.com/audio पर आएं.