ब्रूस ली का नाम सुनते ही हमारे सामने उनकी कुम्फू कराटे की तस्वीरें आती हैं..
अमेरिकी मूल के एक्टर और मार्शल आर्ट की वर्ल्ड फेमस पर्सनैलिटी ब्रूस ली कहते हैं
जिंदगी हमेशा बदलते रहेगी.
अगर जिंदगी के साथ बदलना नहीं सीखा तो
हमेशा अलग अलग तरह की रुकावटें झेलते रहोगे
अब इसको ऐसे समझिए
अगर अब तक हम किसी भी तरह की problems face कर हैं तो
इसका साफ मतलब ये है कि हमने अब तक परिस्थिति के साथ
सीखना और बदलना नहीं सीखा है
इसलिए तो ब्रूस कहते हैं
पानी की तरह बनिए
पानी सॉलिड, लिक्विड और गैस तीनों फॉर्म में रह सकता है.
वो कहते हैं
रुके हुए पानी से हमेशा बदबू आती है
इसलिए हमेशा पानी की तरह बहते रहना चाहिए.
आप भी जिंदगी के साथ GO WITH FLOW मोड में रहिए.
सुनते रहिए जनसत्ता पॉडकास्ट (jansatta podcast) में सेल्फ हेल्प डोज़ (Self Help Dose) यानी ख़ुद को बेहतर बनाने की खुराक
और पॉडकास्ट सुनें www.jansatta.com/audio पर आएं.