Number 4 Numerology 2023 in Hindi: न्यूमेरोलॉजी के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4,13, 22, 31 तारीख को होता है, तो उनका मूलांक 4 बनता है। आपको बता दें कि ये अंक राहु का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही इसे वैदिक अंक ज्योतिष में नेगेटिव सूर्य के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं साल 2023 मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहेगा…