Listen

Description

13 जनवरी को आयोजित सुक्खू सरकार (Sukhvinder Singh Sukkhu govt) की पहली कैबिनेट ने ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) बहाल कर दी है. एनपीएस के प्रवक्ता ओम प्रकाश ने कहा कि कर्मचारियों का यह आंदोलन 2015 में कुल्लू के आनी से शुरू हुआ था. हिमचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Vidhan Sabha) में प्रचार के दौरान कांग्रेस (Congress) के तमाम नेताओं ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने का वादा किया था. वहीं कर्मचारी भी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. इस योजना के साथ मुख्य समस्या यह थी कि पेंशन की देनदारी अनफंडेड रही - यानी, विशेष रूप से पेंशन के लिए कोई कॉर्पस नहीं था, जो लगातार बढ़ेगा, इसी वजह से ओपीएस अस्थिर बन जाता है.