News Bulletin तमाम कंट्रोवर्सीज (controversy) के बाद आखिरकार शाहुरुख खान (shahrukh khan) की मच अवेटेड फिल्म (much awaited film) पठान (pathaan)बड़े पर्दे पर आ ही गई है। शाह रुख खान के फैंस (fans) का इंतजार खत्म हुआ।बता दें की सिद्धार्थ आनंद (sidharth Anand) के निर्देशन में बनी इस फिल्म से बॉलीवुड के बादशाह ने चार साल बाद स्क्रीन पर अपनी वापसी की है।फिल्म में डिंपल कपाड़िया (dimple Kapadia)और सलमान खान (Salman Khan) ने भी कैमियो (cameo) किया है। पठान को 7700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।शाहरुख की बड़े पर्दे पर वापसी, बेशर्म रंग (besharam rang) गाना, दीपिका (Deepika) की बिकिनी (bikini) और न जाने किन किन चीजों को लेकर इस फिल्म का बज तो पहले ही बन गया था। और शाह रुख-दीपिका की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग भी अब तक रिकॉर्ड तोड़ हुई है। दर्शकों को शाह रुख खान का इस स्पाय थ्रिलर फिल्म में एक्शन अवतार पसंद आ रहा है।यशराज बैनर (yashraj banner) तले बनी स्पाय थ्रिलर फिल्म में शाह रुख खान एक रॉ एजेंट बने हैं और एक्शन जॉर्नर में उतर गए हैं। उनके साथ इस फिल्म में लम्बे समय के बाद दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिल रही है।बता दें की इस फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे का था