शिवाजी के बारे में जितने तथ्य फैले हैं उतनी ही किंवदंतियां भी. बावजूद इसके बहुत सारे लोग शिवाजी के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते. जैसे कितने लोग जानते हैं कि वो एक ताकतवर नेवी के स्वामी थे या उनके पिता जिस आदिलशाही सल्तनत के लिए जंग लड़ते थे उसी के दुर्ग शिवाजी जीत रहे थे. ऐसे ही दिलचस्प किस्से सुनिए पढ़ाकू नितिन में मराठों पर तीन किताब लिख चुकीं लेखिका मेधा देशमुख भास्करन से.