श्रीलंका में भरभराता इकोनॉमिक सिस्टम एक रात में कमज़ोर नहीं हुआ. इसके पीछे कई वजहें हैं, कई लोग हैं, कई गलत फैसले हैं. जो तस्वीरें श्रीलंका से आ रही हैं उनकी तह तक जाने के लिए इस बार पढ़ाकू नितिन में बैठकी हुई है ऐसे एक्सपर्ट से जो तीस सालों तक श्रीलंका पर पढ़ाई लिखाई करते रहे. अवतार सिंह भसीन से सुनिए श्रीलंका के डूबने की कहानी.