रामायण के बहुत से वर्ज़न हैं. कोई संस्कृत में है तो कोई अवधी में, कोई उत्तर भारत में है तो कोई साउथ में. कोई सैकड़ों साल पहले लिखी गई तो कोई आजकल में ही. जितनी रामायण हैं उतनी ही अलग अलग दिलचस्प कहानियां भी. पढ़ाकू नितिन में शामिल हुईं अमि गणात्रा जिन्होंने Ramayana Unravelled लिखी है उन्होंने नितिन ठाकुर को बताया कि कौन सी रामायण प्रामाणिकता के करीब है, कौन सी रामायण है जिसमें ना गदा का ज़िक्र है और ना सीता स्वयंवर का, राम और कृष्ण इंसान थे या अवतार, रावण की असल कहानी क्या है.