पढ़ाकू नितिन का ये एपिसोड गज़ब के क़िस्सों से भरा है. क़िस्से असली हैं और सुनानेवाले रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल राजेश इस्सर हैं. उन्होंने 37 सालों तक बेशुमार हेलिकॉप्टर्स उड़ाए और वायुसैनिकों को उड़ाने सिखाए भी. चार दशकों के लंबे करियर में उन्होंने जंग, आपदा, शांति मिशन जैसी तमाम चीज़ें झेलीं, और एक बार तो ये भी हुआ कि बीच जंग में उन पर आर्मी के एक जवान ने बंदूक तान दी और ठीक उसी वक्त एक आर्मी अफ़सर उनके सामने हाथ जोड़ रहा था. चलिए नितिन ठाकुर के साथ इन क़िस्सों के सफ़र पर.