नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने से पहले संगठनकर्ता थे. भाजपा के ऐसे अनुशासित सिपाही जिसने गुजरात में बीजेपी को सींचा और बावजूद इसके हमेशा हाईकमान का आदेश चुपचाप माना. इस पॉडकास्ट में बात हो रही है अजय सिंह से जिन्होंने हाल में किताब लिखी- द आर्किटेक्ट ऑफ द न्यू बीजेपी. किताब मोदी और संगठन पर है. फिलहाल अजय राष्ट्रपति के प्रेस सचिव हैं. इस पॉडकास्ट में आपको ऐसे कई किस्से और संगठन के सूत्र मिलेंगे जिनसे आप पहले टकराए नहीं होंगे.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.