शहीदे आज़म भगत सिंह की छवि पिस्तौल के बिना अधूरी सी लगती है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि उनकी पिस्तौल करीब 70 सालों तक कहीं गुम हो गई थी. इस पिस्तौल से भगत सिंह ने जो कुछ किया वो जितना दिलचस्प है उतना ही ये जानना भी कि इस पिस्तौल की कहानी क्या है, कैसे ये गुम हो गई और फिर कैसे इसे खोजा गया. इस बार पढ़ाकू नितिन में नितिन ठाकुर बात कर रहे हैं जर्नलिस्ट जुपिंदरजीत सिंह से जिन्होंने इस खोई हुई विरासत को खोजा था.