हिमाचल भले छोटा राज्य है लेकिन इसके राजनीतिक क़िस्से हैं मज़ेदार. पढ़ाकू नितिन में इस बार तीन दशकों तक शिमला की राजनीतिक हलचल पर नज़र रखनेवाले डॉ शशिकांत शर्मा को सुनिए. सुनिए कि हिमाचल में क्या क्या गज़ब का घटा है.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.