हरियाणा की पहचान सिर्फ खाप नहीं, ना ही चंद खिलाड़ी हैं. इस स्टेट का अपना दिलचस्प इतिहास और संघर्ष है. इसने बहुत कुछ पाया और बहुत कुछ खोया. दिल्ली और पंजाब का ये पड़ोसी हमेशा जंग का मैदान क्यों बना रहा या जाटों का पर्याय कैसे बन गया, 'पढ़ाकू नितिन' के इस एपिसोड में सुनिए. मेहमान हैं लेखक अर्जुन सिंह कादियान.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.