एक संपादक जिसने अपने ही अखबार में छाप दिया था- I am Bastard, एक पीएम जिसने चंद्रास्वामी को गिरफ्तारी से बचा लिया, एक ज्योतिषी जिसे पीएम पद के दावेदार ने कुंडली दिखाकर पूछा- मनमोहन सिंह की बजाय मुझे क्यों नहीं प्रधानमंत्री बनाया गया. ऐसे ऐसे मज़ेदार किस्से इस बार पढ़ाकू नितिन में सुनेंगे सीनियर जर्नलिस्ट अनिल माहेश्वरी से. उन्होंने एक किताब भी लिखी है- Instant History जिसमें पांच दशकों के करियर की यात्रा दर्ज की है. आज नितिन ठाकुर के साथ उनकी किस्सेबाज़ी के आनंद लीजिए.