Listen

Description

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिल रही है। कोरोना काल से साउथ फिल्मों का बोलबाला बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिल रहा है। इसमें ‘पुष्पा’, ‘KGF 2’, ‘कांतारा’ और ‘RRR’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं और जबरदस्त कमाई कर इतिहास ही रच दिया। इनके आगे हिंदी फिल्मों का भी दम नहीं दिख पाया। ऐसे में अब एक और साउथ फिल्म चर्चा में है, जिसका टाइटल ‘मंजुम्मेल बॉयज’ (Manjummel Boys) है। ये एक मलयाली भाषा की फिल्म है, जिसने थोड़े समय में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।दरअसल, ‘मंजुम्मेल बॉयज’ को 22 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसे चिदंबरम द्वारा निर्देशित किया गया था। ये एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। इसने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई कर ली है। मूवी ने 12 दिनों में इस आंकड़े को पार कर लिया है। साल 2024 में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली ये पहली मलयालम फिल्म बन गई है। इसमें बिन शाहिर और श्रीनाथ ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म को मलयालम भाषा में रिलीज किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है।