बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस को लेकर अक्सर खबर रहती है कि वो जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में भी स्पॉट किया जाता रहा है। फिर चाहे वो कोई इवेंट हो या फिर वेकेशन। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इसी महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, आपको याद हो कि ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा शो में सोनाक्षी ने कहा था कि वो शादी करने के लिए बेताब हैं।