टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का सीजन 11 इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से जजेस का दिल जीत रहे हैं। ऐसे में अब इस शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ये इसके बेहद ही नजदीक पहुंच गया है। 2 मार्च को शो का विनर मिल जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इसकी ट्रॉफी कौन घर ले जाता है। लेकिन, इससे पहले शो को इसके 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इसमें एक नाम मनीषा रानी का कंफर्म हो गया है। जी हां, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम मनीषा ने इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। वहीं, एक कंटेस्टेंट का नाम इस लिस्ट से बाहर हो गया है। चलिए बताते हैं बाकी कंटेस्टेंट्स के नाम…‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 सेमी फाइनल में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच टक्कर देखने के लिए मिली। फाइनलिस्ट की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए सभी ने कड़ी मेहनत की।