Listen

Description

पूरी देश-दुनिया ने कल ईद का जश्न मनाया गया. इस खास मौके पर फैंस अपने चहेते स्टार शाहरुख खान के घर पहुंचे। हजारों-लाखों की संख्या में फैंस मन्नत के बाहर किंग खान को ईद विश करने के लिए पहुंचे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे खुद एक्टर ने शेयर किया है। ईद के मौके पर शाहरुख खान ने फैंस से मुलाकात की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो हाथ हिलाकर फैंस पर प्यार लुटा रहे हैं और ईद की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर ने लिखा, ‘आप सभी को ईद मुबारक… मेरे दिन को स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया। आप सभी को ढेर सारा प्यार और ईश्वर आपकी झोली खुशियों से भर दे।’ इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस उन्हें कमेंट में ईद विश कर रहे हैं। वीडियो को महज एक घंटे के भीतर ही 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।