Listen

Description

एल्विश को हाल ही में ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। इसकी वजह उनका मुनव्वर फारूकी को गले लगाना है। ये ट्रोल्स को पसंद नहीं आया और एक्टर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। इसे लेकर अब एल्विश ने सफाई दी और एक्स पर लिखा, ‘जिन्होंने मेरी लास्ट वीडियो नहीं देखी और जिन्हें अभी भी लगता है कि मैंने मुनव्वर को गले लगाया। बल्कि साफ पता लग रहा है और मैं बता भी चुका हूं कि मैनें उसको आउट करने पर चिढ़ा के बोला आ गए मजे और फिर भी लोग समझ नहीं पा रहे उसके पीछे का कॉन्टेक्स्ट।’