Listen

Description

रणदीप हुड्डा ने साल 2016 में रिलीज हुई सरबजीत की बायोपिक में काम किया था। सरबजीत के हत्यारे अमीर तनबा को अज्ञातों ने गोलियों से भून दिया है। अब इस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा रणवीर सिंह, कृति सेनन और बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा रविवार को वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद लिया। वहीं ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सलमान खान के घर पर गोली चलने वाली घटना के बाद पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर अपील की है कि वह एक्टर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। वहीं अजय देवगन की हालिया रिलीज मैदान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे को 6.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 21.85 करोड़ रुपये हो गया है।